आनंद विभाग के प्रमुख सचिव ने निराश्रित बुजुर्गों को कराया भोजन

  
Last Updated:  October 27, 2022 " 12:40 am"

आनंद विभाग के प्रमुख सचिव संजीव कुमार झा ने आनंदम केंद्र का किया अवलोकन।

इंदौर: राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग की संकल्पना पर कलेक्टर मनीष सिंह एवं नोडल अधिकारी आनंद वंदना शर्मा के निर्देशन में इंदौर जिले में चलाए जा रहे “हर घर दिवाली” अभियान में आनंद विभाग के प्रमुख सचिव संजीव कुमार झा सहभागी बने। उन्होंने इंदौर जिले में “हर घर दिवाली अभियान” के तहत किए जा रहे सेवा व मदद के प्रकल्पों में सहभागिता कर आनंदम केंद्रों (नेकी की दीवार) के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को दी जा रही वस्तुओं की प्रक्रिया का अवलोकन किया। जरूरतमंद लोगों के साथ दिवाली मनाने प्रमुख सचिव झा पितृ पर्वत स्थित आनंदम केंद्र पहुंचे।

यहां रह रहे ऐसे निराश्रित बुजुर्ग जिन्हें या तो अपने परिवार के लोगों ने त्याग दिया है या ऐसे लोग जो पूरी तरह निराश्रित हैं, ऐसे बुजुर्गों के बीच संजीव कुमार झा एवं योगेश झा एक पारिवारिक सदस्य की तरह शामिल हुए। उन्होंने बुजुर्गों को अपने हाथों से भोजन भी परोसा। प्रकाश के पर्व दीपावली के इस खास मौके पर उन्होंने कहा कि खुशियों का एक दीया प्रेम, सौहार्द, मदद का भी जलाकर जरूरतमंदों की हर संभव मदद करना चाहिए। इनके उदास चेहरे की मुस्कान और दुआएं आपके जीवन को भी खुशियों के रंगों से भर देगी। उन्होंने संचालक यश पाराशर के सेवा कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग की गतिविधियों के संचालन, इंदौर के आनंदकों एवं स्वयंसेवकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इंदौर में प्रदेश का एक आदर्श आनंद केंद्र विकसित होगा। आनंद, उल्लास की गतिविधियों के साथ कैसे जीवन को खुशहाल बनाया जाए इसके लिए अल्पविराम प्रशिक्षण केंद्र के रूप में आनंद केंद्र विकसित किया जाएगा। आनंद उत्सव अंतर्गत श्रेष्ठ गतिविधियों के लिए आयोजित वीडियो प्रतियोगिता में इंदौर जिले को राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने पर प्रमुख सचिव संजीव झा ने कलेक्टर मनीष सिंह एवं नोडल अधिकारी वंदना शर्मा की प्रशंसा करते हुए जिला संपर्क व्यक्ति विजय कुमार मेवाड़ा को बधाई दी। इस दौरान आनंदम सहयोगी रक्त मित्र यश पाराशर, दिनेश चौधरी, निलेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *