इन्दौर : रोटरी क्लब आॅफ इंदौर मेघदूत द्वारा अपने ई-लर्निंग प्रोजेक्ट का शुभारंभ शासकीय विद्यालय निपानिया में किया गया। क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल एवं सचिव प्रीति जैन ने बताया कि सरकारी स्कूलों के बच्चे भी निजी स्कूलों की तरह कम्प्यूटर की मदद से डिजिटल पढ़ाई कर सकें, इस उद्देश्य से यह उपहार सरकारी स्कूल को दिया गया है। इस अवसर पर पूर्व रोटरी मंडलाध्यक्ष नितिन डफरिया, लोकेंद्र पापालाल, मंडलाध्यक्ष गजेंद्र नागर, सचिव प्रीति जैन, क्लब अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष घनश्याम सिंह एवं ट्रेनर मनोज भांबरी मौजूद रहे। प्रोजेक्ट के तहत स्कूल को 49 इंची कलर टीवी भेंट किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं रोटरी क्लब मेघदूत के सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में पूर्व अध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने आभार प्रदर्शन किया।
रोटरी क्लब ने सरकारी स्कूल में प्रारंभ किया ई लर्निंग प्रोजेक्ट
Last Updated: March 15, 2021 " 06:13 pm"
Facebook Comments