लखनऊ रेलवे स्टेशन पर प्रस्तावित ब्लॉक के कारण इंदौर – पटना सहित कई ट्रेनें होंगी प्रभावित

  
Last Updated:  February 20, 2025 " 08:17 pm"

इंदौर : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित होगी। इनमें इंदौर – पटना – इंदौर ट्रेन भी शामिल है। ये ट्रेनें होंगी प्रभावित :-

24 फरवरी, 2025 से 14, अप्रैल, 2025 तक दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया मल्हौर-ऐशबाग-मानक नगर चलेगी। इस दौरान ऐशबाग स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव दिया गया है।

24 फरवरी, 2025 से 14, अप्रैल, 2025 तक वाराणसी से चलने वाली गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया मल्हौर-ऐशबाग-मानक नगर चलेगी। इस दौरान ऐशबाग स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव दिया गया है।

24 फरवरी, 2025 से 23, अप्रैल, 2025 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19313 इंदौर पटना एक्सप्रेस वाया मानक नगर- ऐशबाग- मल्हौर-अयोध्या कैंट-जफराबाद चलेगी। इस दौरान ऐशबाग , अयोध्या कैंट, जौनपुर स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव दिया गया है।

26 फरवरी, 2025 से 23, अप्रैल, 2025 तक पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 19314 पटना इंदौर एक्सप्रेस वाया जफराबाद -अयोध्या कैंट-मल्हौर-ऐशबाग-मानक नगर चलेगी। इस दौरान जौरपुर, अयोध्या कैंट, ऐशबाग स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव दिया गया है।

01 मार्च, 2025 से 19, अप्रैल, 2025 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस वाया मानक नगर- ऐशबाग- मल्हौर चलेगी। इस दौरान ऐशबाग स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव दिया गया है।

24 फरवरी, 2025 से 21, अप्रैल, 2025 तक पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 19322 पटना इंदौर एक्सप्रेस वाया मानक नगर -ऐशबाग- मल्हौर चलेगी। इस दौरान ऐशबाग स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव दिया गया है।

ट्रेनों की अद्यतन सूचना के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *