निगम आयुक्त भी स्वच्छता पैदल मार्च में सफाई मित्रों के साथ हुए शामिल।
राजमोहल्ला से राजबाड़ा तक निकाला गया स्वच्छता पैदल मार्च।
इंदौर : स्वच्छता में लगातार आठवीं बार नंबर-1 स्थान प्राप्त करने के लक्ष्य को लेकर रविवार सुबह राज मोहल्ला से राजबाड़ा तक स्वच्छता पैदल मार्च निकाला गया। इस मार्च में बड़ी संख्या में सफाई मित्र, कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी एवं नगर निगम के अधिकारी शामिल हुए।
निगम आयुक्त शिवम वर्मा भी स्वच्छता पैदल मार्च में सफाई मित्रों के साथ शामिल हुए। उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की और कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं नागरिकों का समर्थन ही इंदौर को लगातार स्वच्छता में नंबर-1 बनाए रखने में सहायक होगा। इस मौके पर अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा भी मौजूद रहे।
स्वच्छता पैदल मार्च में सफाई कामगार यूनियन के अध्यक्ष लीलाधर करोसिया, बाबूलाल सिरसिया, टोनी सिरसिया, महेश तोमर, पटेल रामलाल संकत, सुभाष धौलपुरे, मनोज सिरसिया, चंदन डागर सहित अन्य सफाई मित्र भी शामिल हुए।
अध्यक्ष लीलाधर करोसिया ने बताया कि नगर निगम की मान्यता प्राप्त यूनियन के निर्देशन में यह पैदल मार्च स्वच्छता के प्रति जनजागृति लाने और नागरिकों को निगम के बकाया टैक्स समय पर जमा करने के लिए प्रेरित करने हेतु आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सफाई मित्रों और कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने इंदौर को स्वच्छता में आठवीं बार नंबर-1 बनाने के लिए हरसंभव योगदान देने का संकल्प लिया।