इंदौर : कालजयी गायिका लता मंगेशकर और आशा भौसले के जन्मदिवस और डॉटर्स डे के अवसर पर शहर की 20 सुरीली गायिकाओं का सम्मान किया गया। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त प्रदीप पटेल,संगीतज्ञ पं. सुनील मसूरकर, सेंट्रल जेल अधीक्षक अलका सोनकर, पूर्व पार्षद चंदू राव शिंदे, शिक्षाविद अवधेश दवे और वरिष्ठ पत्रकार अनमोल तिवारी ने अभिनव कला समाज, में आयोजित समारोह ‘लताशा’ में शहर की सुरीली गायिकाओं को प्रतीक चिन्ह और अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया।अतिथियों ने तमाम सम्मानित गायिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि इन गायिकाओं ने अपनी सुमधुर आवाज़ से इंदौर का नाम रोशन किया है। लताजी और आशाजी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में इन्हें समानित किया जाना सर्वथा उचित है।
सम्मानित गायिकाओं पेश किए सुरीले नगमें।
इस अवसर पर सम्मानित गायिकाओं ने लताजी एवं आशाजी के सुप्रसिद्व चुनिंदा गीत भी पेश किए। खासकर युवा गायिका सोनाली पुराणिक, नूपुर कौशल और शिफा अंसारी ने आशाजी के मस्ती भरे गीत पेश कर कार्यक्रम में जान डाल दी। उनके गए गीतों पर श्रोताओं के हाथ- पैर भी मचलने लगे। इन युवा गायिकाओं ने साबित किया की वे अच्छी गायिका होने के साथ बेहतरीन स्टेज परफॉर्मर भी हैं।
कार्यक्रम में संगीत संयोजन दीपेश जैन था।सहयोगी कलाकार थे विजय राव तबला, प्रशांत गौड़ गिटार, अमित शर्मा ऑक्टोपेड, जयेंद्र रावल ढोलक-कांगों। सूत्र संचालन आशीष शुक्ला टोनी ने किया।
ये गायिकाएं हुई सम्मानित।
कार्यक्रम ‘लताशा’ में शहर की जानी-मानी गायिका मोना शेवड़े,श्रद्धा जगताप, सपना केकरे, अर्पिता बोबडे, कविता श्रीवास्तव, सोनाली पुराणिक, शिफा अंसारी, संध्या गरवाल, शिवांगी मिश्रा पाठक, अनिका अग्रवाल,नूपुर पंडित, निधि नागर,नूपुर गडकरी,अनुभा खाडिलकर, नूपुर कौशल, शिक्षा शर्मा, निशा चेलानी,पल्लवी सिंह का अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में ब्लाइंड गायिका हर्षिता जायसवाल का विशेष अभिनन्दन किया गया।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक गोरधन लिम्बोदिया,अभिषेक गावड़े, राजेन्द्र कौशिक,सोनाली यादव, ने किया। अंत में प्रवीण कुमार खारीवाल ने आभार व्यक्त किया।