जितना विकास छिंदवाड़ा और राघौगढ़ का नहीं हुआ उससे ज्यादा विधानसभा 02 का हुआ है : मेंदोला

  
Last Updated:  November 1, 2023 " 10:03 pm"

इंदौर : कमलनाथ जी 43 साल से छिंदवाडा विधानसभा और दिग्विजय सिंह जी 53 साल से राघौगढ़ विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कांग्रेस के जय और वीरू अपनी-अपनी विधानसभा का इतना विकास नहीं कर पाए जितना भाजपा कार्यकर्ताओं ने इंदौर क्षेत्र क्रमांक 2 का किया है। हमारे क्षेत्र ने तांगे से लेकर मेट्रो तक का सफर तय किया है।विकास की मिसाल कायम की है। इससे कांग्रेसी भी इनकार नहीं करते। यह बात भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने परदेशीपुरा में अपने जनसंपर्क के दौरान कही।

हर जगह हुआ भव्य स्वागत।

विधानसभा दो के भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने बुधवार को अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत परदेशीपुरा स्थित महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना कर की। उन्होंने बुद्ध विहार में संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा और फिर समाज सेवी जुगल किशोर चौकसे व पूर्व पार्षद स्व. राजेश जोशी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।

कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय भी पहुंचे मेंदोला।

जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौकसे का चुनाव कार्यालय आया तो रमेश मेंदौला वहां भी जा पहुंचे। उन्हे देखकर चिंटू चौकसे के ससुर प्रहलाद चौकसे खुशी से हैरान रह गए। उन्हे प्रणाम कर मेंदोला ने आशीर्वाद मांगा। दोनों ने एक दूसरे को मालाएं पहनाई। प्रहलाद चौकसे ने शॉल और श्रीफल भेंट कर मेंदोला को आशीर्वाद दिया।

करवाचौथ की शुभकामनाएं देकर मेंदोला ने उतारी महिलाओं की आरती।

जनसंपर्क के दौरान लोगों का विशाल कारवां उनके साथ चल रहा था। हर जगह, हर घर में माता बहनों ने मेंदोला की आरती उतारकर उन्हे विजय का नया कीर्तिमान बनाने का आशीर्वाद दिया।मेंदोला ने लगभग हर जगह आरती की थाली अपने हाथों में लेकर पहले माता – बहनों को करवा चौथ की शुभकामनाएं दी और फिर उनकी आरती उतारी । उन्होने कहा कि आप सनातन धर्म का तप कर रही हैं इसलिए आरती आपकी करनी चाहिए।

जनसंपर्क में यह कार्यकर्ता रहे शामिल।

इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नेता वीरेंद्र गुड्डा यादव ,राज कपूर सुनहरे, मंडल अध्यक्ष राहुल चौकसे,नवीन गोदा, अजीत ठाकुर,कुलदीप धवने, लकी पटेल,राहुल ठाकुर, प्रतीक चौहान,राजा ठाकुर,चीकू यादव, महेंद्र ठाकुर,मयंक बैंडवाल, दिलीप वर्मा,नितेश वर्मा,बृजेश सेन, गोलू महावर, सुरेंद्र सिंह सिंगर,दयाराम राय,राजेश बमोरिया, इशांत शर्मा,कुसुम वर्मा ,रेखा शर्मा,नम्रता टेकरिया ,मीणा दुबे ,सावित्री बाई, कौशल्या, शारदा सालुंके ,साहिल सेन, कुशल जोशी ,मनोज नेरिया, अजय प्रजापत, निखिल मेहता, व क्षेत्र के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *