मुम्बई: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में अब सुधार दिखाई दे रहा है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक 92 वर्षीय कालजयी गायिका लता दीदी की उम्र 92 वर्ष है। ऐसे में उन्हें आईसीयू में कुछ दिन और अंडर ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। एक बार वो पूरीतरह ठीक हो जाएं, उसके बाद उन्हें आईसीयू से बाहर लाया जाएगा।
बता दें कि लता दीदी को कोरोना के संक्रमण के बाद मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में दाखिल कराया गया है। विशेषज्ञ डॉक्टर्स की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। देशभर में लोग उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की प्रार्थनाएं कर रहे हैं।
Facebook Comments