इंदौर : शनिवार को लवकुश चौराहे पर निर्माणाधीन फ्लाय ओव्हर में प्रथम गर्डर का पूजन एवं लांचिंग कार्य सम्पन्न हुआ। गर्डर का पूजन कर प्रथम गर्डर की लांचिंग (यथास्थान पर क्रेनों द्वारा रखे जाने की कार्रवाई) विधि विधान से पूजन कर आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार भी मौजूद थे।
जयपालसिंह चावड़ा ने बताया कि औसत 650 मीटर लम्बाई में बनाए जाने वाले इस ब्रिज की लागत लगभग 57.00 करोड़ होगी। इसके अंतर्गत 76 पी.एस.सी. गर्डर एवं 20 स्टील गर्डर का उपयोग किया जाएगा। इस ब्रिज को दो भागों में बनाया जा रहा है। दाहिने भाग का निर्माण अधिक तेजी से किया जा रहा है। इस प्रकार दाहिने भाग की ओर गर्डर लांचिंग (गर्डर का पियर पर रखने की प्रक्रिया) शुरू हो चुका है। निर्माण एजेन्सी को निर्देशित किया गया है कि माह मार्च तक इस एक भाग से ट्रेफिक निकाला जाना सुनिश्चित करें। इस बाबद आवश्यक शेष गर्डर बनाए जाकर स्थल पर उपलब्ध कराने के निर्देश निर्माण एजेन्सी को दिए गए।
आईडीए अध्यक्ष चावड़ा ने बताया कि उक्त फ्लाय ओव्हर में 20 स्टील गर्डर का निर्माण कर उपयोग किया जाएगा ताकि चौराहे पर पिल्लर रहित स्पान बनाया जा सकेगा। आधुनिकत्म तकनीक का इस्तेमाल कर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। उक्त स्टील के गर्डर का निर्माण भी प्रारम्भ हो चुका है, शीघ्र ही इन्हें यथास्थान रखे जाने की कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर आईडीए के अधीक्षण यंत्री अनिल जोशी एवं अनिल चुघ, कार्यपालन यंत्री कपिलदेव भल्ला एवं राजीव सक्सेना सहित प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।