लव जिहाद के आरोपियों के मददगार शरीक मछली का भतीजा ड्रग्स की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शरीक के भतीजे यासीन अहमद को फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी यासीन की व्हाइट स्कॉर्पियो का लंबी दूरी तक क्राइम ब्रांच ने पीछा किया। उसके बाद गेमन इंडिया मॉल शाही दरबार के सामने से उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी यासीन के कब्जे से 100 ग्राम एमडी व अवैध पिस्टल जब्त की गई।उसके साथ मरियम नामक युवती को भी पेडलर के तौर पर पकड़ा गया।
पता चला है कि आरोपी यासीन शहर के बंसल वन, डीबी मॉल समेत कई क्लबों में पार्टियों में डीजे के रूप में प्ले करता है।
इसके पहले ड्रग तस्करी करते हुए भी शरीक मछली के करीबी पकड़े गए थे, तस्वीरें सामने आई थीं.
02 अगस्त को होने वाली एक बड़ी ड्रग पार्टी के लिए, एमडी जुटा रहा था यासीन अहमद।
Facebook Comments