लसुडिया और विजय नगर थानों के मामलों में फरार तीन इनामी आरोपी गिरफ्तार
Last Updated: April 21, 2022 " 01:11 am"
इंदौर : धोखाधड़ी के प्रकरणों में फरार, ₹10 हजार के इनामी आरोपी को क्राइम ब्रांच इंदौर ने गिरफ्तार किया है।महमूद पिता आलम खान नामक यह आरोपी मदीना नगर- आजाद नगर का निवासी है। यह थाना लसूडिया के प्रकरण में फरार था। आरोपी महमूद द्वारा निर्माणाधीन आवासीय भवन होराइजन ओएसीसी ग्रीन के नाम से फरियादियो से पैसे लेकर धोखाधड़ी की गई थी। आरोपी मेहमूद खान के खिलाफ लसूडिया पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
थाना विजयनगर के प्रकरण में फरार दो आरोपी पकड़ाए।
उधर लंबे समय से फरार, ₹2,000 के इनामी दो आरोपी भी क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में आ गए। दोनों आरोपी थाना विजय नगर के प्रकरण में फरार थे। एक आरोपी खालिद के विरुद्ध थाना पलासिया, जूनी इंदौर, विजयनगर में मारपीट, अवैध वसूली, अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं। दूसरे आरोपी असलम के विरुद्ध थाना खजराना, विजयनगर में मारपीट, लड़ाई झगड़ा, अवैध वसूली के एवं थाना माधव नगर उज्जैन में हत्या का प्रकरण पहले से पंजीबद्ध है। आरोपी खालिद पिता शहजाद खान राजीव नगर खजराना, इंदौर का निवासी है, वहीं असलम पिता युनुस कुरेशी 249,तंजीम नगर,इंदौर में रहता है। दोनो आरोपियों को थाना विजय पुलिस के सुपुर्द किया गया है।