लाखों क्रांतिकारियों के बलिदान से मिली आजादी, गाँधीजी को लेकर दिए बयान पर हूं कायम- कालीचरण महाराज

  
Last Updated:  April 13, 2022 " 01:45 pm"

इंदौर : आजादी किसी एक व्यक्ति की वजह से नहीं मिली। महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी और गुरु गोविंदसिंह जैसे कई महापुरुषों और भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु सहित लाखों क्रांतिकारियों ने इसके लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है।
ये बात कालीचरण महाराज ने कही। वे जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी पर आयोजित स्वराज यात्रा के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

हिन्दू एक न हो इसलिए सही इतिहास को छुपाया गया।

कालीचरण महाराज ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने सही इतिहास को इसलिए सामने नहीं आने दिया ताकि जातियों में बंटा हिन्दू समाज एकजुट न हो जाए। 2014 के बाद हालात बदले हैं। सच्चाई अब लोगों के सामने आने लगी है।

हिंदुओं के जागरुक होने से कांग्रेस को खतरा लगने लगता है।

कालीचरण महाराज ने कहा कि हिंदुओं के जागृत होने से कांग्रेस को खतरा महसूस होने लगता है, इसलिए वह उनका विरोध करती है।

हर प्रांत में हो योगी जैसा सीएम।

खरगौन की घटना को लेकर पूछे गए सवाल पर कालीचरण महाराज का कहना था कि जबतक हर प्रांत में योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री नहीं होगा, हिंदुओं पर अत्त्याचार होते रहेंगे।

गांधीजी पर दिए बयान पर अडिग।

कालीचरण महाराज ने दोहराया कि वे गांधीजी को लेकर दिए अपने बयान पर कायम हैं।उन्होंने सोच समझकर वो बात कही थी।

बता दें कि कालीचरण महाराज ने गांधीजी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके चलते उन पर एफआईआर दर्ज करने के साथ छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया था। हाल ही में कालीचरण महाराज जमानत पर जेल से बाहर आए हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *