7 से 9 अप्रैल तक आयोजित होगा प्रेस्टीज फिल्म फेस्टिवल

  
Last Updated:  March 28, 2023 " 06:18 pm"

कई फिल्मी सितारे करेंगे शिरकत।

फिल्म फेस्टिवल के डैंगलर का किया गया अनावरण।

छात्रों द्वारा बॉलीवुड मैशअप पर फ्लैश मॉब किया गया।

इंदौर : प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के डिपार्टमेंट ऑफ़  मास कम्युनिकेशन द्वारा मंगलवार को संस्थान परिसर में आयोजित एक भव्य समारोह में 6ठे प्रेस्टीज फिल्म फेस्टिवल के डैंगलर का अनावरण अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के छात्र- छात्राओं द्वारा बॉलीवुड गानों पर नृत्य प्रस्तुत किये गए वहीं छात्रों द्वारा बॉलीवुड मैशअप पर फ्लैश मॉब किया गया।बॉलीवुड सिंगर व के फॉर किशोर के स्टार चिंतन बाकीवाला ने भी सुमधुर गानों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थिर छात्र, छात्राओं और फैकल्टीज में जोश भर दिया। डैंगलर अनावरण के दौरान स्टूडेंट्स और फैकल्टीज समर लुक में नजर आए।

7 से 9 अप्रैल तक होगा फिल्म फेस्टिवल।

पीआईएमआर के डायरेक्टर कर्नल एस रमन ऐय्यर और पीआईएमआर डिपार्टमेंट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन के हेड डॉ. ज़ुबैर खान ने कहा कि संस्थान द्वारा 6ठा प्रेस्टीज फिल्म फेस्टिवल अगले माह 7 से 9 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है।  फेस्टिवल में एक्टर-डायरेक्टर यशपाल शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, हिमानी शिवपुरी जैसे बड़े सितारे शिरकत करेंगे। इसके अलावा प्रसिद्ध रार्टर मुनीषा राजपाल और डायरेक्टर दीपक पचौरी भी फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा होंगे। कार्यक्रम में गेस्ट के साथ इन कन्वर्सेशन, मास्टर क्लास होगी। फिल्म फेस्टिवल में क्षेत्रीय फिल्मों को वरीयता दी जा रही है,इनमें हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी और साउथ की फिल्में शामिल हैं।

ये होगा फिल्म फेस्टिवल का शेड्यूल।

कर्नल अय्यर और डॉ. जुबेर खान ने बताया कि फेस्टिवल के पहले दिन “मेहफिल-ए-शाम” का आयोजन होगा, जिसमें तारिक फैज, अजर इकबाल जैसे दिग्गज अपनी शायरी और सूफी गीत पेश करेंगे। 8 अप्रैल को ओपन एयर थिएटर का आयोजन होगा जिसमें पुरानी बॉलीवुड मूवी दिखाई जाएगी।

9 अप्रैल को होगा बॉलीवुड सिंगर निखिल डिसूजा का कॉन्सर्ट।

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के अंतिम दिन 9 अप्रैल को बॉलीवुड सिंगर निखिल डिसूजा का कॉन्सर्ट होगा और साथ ही इंटरनेशनल डीजे कार्निवोर भी परफॉर्म करेंगे । इसके अलावा फेस्टिवल के दौरान 48 घंटे की शार्ट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता के अंतर्गत प्राप्त हुई 10 मिनट की शार्ट फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इनमें उत्कृष्ट फिल्मों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। पीआईएमआर के मास कम्युनिकेशन के छात्रों द्वारा निर्मित शॉर्ट फिल्म भी इस प्रतियोगिता में शामिल होगी।

रीजनल सिनेमा को प्रोत्साहित करना उद्देश्य।

कर्नल अय्यर ने कहा कि फिल्म फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य भारत की कल्चरल डायवर्सिटी को आगे लाना और रीजनल फिल्मों को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल में देश के विभिन्न राज्यों के उत्कृष्ट रीजनल फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

डॉ खान ने कहा कि फेस्टिवल के दौरान `फ्ली मार्केट’ का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें उभरते सितारों को मौका देने के लिए ओपन माइक का आयोजन होगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *