13 आरोपी गिरफ्तार।
इंदौर : कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा विभिन्न वृत्तों में अवैध भांग बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रामबाग, मल्हारगंज,बाणगंगा, परदेशीपुरा, पालदा, समाजवादी इंदिरा नगर क्षेत्र में आबकारी विभाग ने सामूहिक कार्रवाई करते हुए मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत कुल 13 प्रकरण पंजीबद्ध कर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनकेकाब्जे से 345 kg अवैध गीली भंग और उससे निर्मित गोलियॉं जब्त की गई। जब भंग का बाजार मूल्य लगभग 6 लाख 90 हजार रूपए बताया गया है।
Facebook Comments