इंदौर : अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला मंदसौर का तस्कर क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 48.29 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर” (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 4 लाख 80 हजार रुपए) जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा इंदौर में NDPS एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर स्कीम नंबर 140 दिलपसन्द ग्रीन के पास खाली मैदान से पकड़े गए इस आरोपी का नाम शरीफ पिता रियाज मोहम्मद उम्र 31 साल निवासी सुवासरा जिला मंदसौर होना बताया गया। आरोपी शरीफ आदतन अपराधी होकर उसके विरुद्ध मंदसौर के थाना सुवासरा में हत्या और छेड़छाड़ के 02 गंभीर अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं।
आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं एवं अवैध मादक पदार्थों के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
Facebook Comments