इंदौर : लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-वन की ओर से शहर की अतिवृष्टिप्रभावित बस्तियों में राहत और सेवा कार्य के लिए चलाए जा रहे अभियान के दूसरे चरण में राशन के 2250 पैकेट्स बांटे जा रहे हैं।इन पैकेट्स में आटा, दाल,चावलशकर, मसाले आदि 11 किलो सामग्री रखी गई है।इनका वितरण शनिवार से शुरू कर दिया गया है।
लायन्स के डिस्ट्रिक्ट पीआरओ प्रथम गर्ग ने बताया कि टेलीफोन नगर स्थित ज्ञान्स पार्क पर आयोजित एक कार्यक्रम में लायंस के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डाॅ.ईश्वर मूंदड़ा, एरिया फोरम लीडर कुलभूषण मित्तल, प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रश्मि गुप्ता द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डाॅसाधना सोडानी, केबिनेट सेक्रेटरीयश शर्मा, केबिनेट ट्रेजरार एनडी जोशी, पास्ट गवर्नर डाॅ. सतीश शुक्ला, डाॅ. पीयूष गांधी, अम्बेश श्रीवास्तव, एस.पी. नामदेव और प्रमुख लायंस क्लब के पदाधिकारियों की मौजूदगी में राशन के 2250 पैकेट्स विभिन्नलायन्स क्लब्स के पदाधिकारियों को सौंपे गए।
इसके पूर्व पिछले रविवार को भी भोजन के 10 हजार पैकेट्स बांटे गए थे।उल्लेखनीय है कि लायन्स इंटरनेशनल की ओर से शहर की अतिवृष्टि प्रभावित बस्तियों के लिए साढ़े सात लाख रू. तथाशहर के विभिन्न लायन्स क्लब्स की ओर से 5 लाख रू. सहित कुल साढ़े 12 लाख रू. की राशि स्वीकृत की गई है।इस राशि से इन बस्तियों में भोजन सेवा, राशन सामग्री एवं कपड़ों का वितरण तीन चरणों में करने का कार्यक्रम बनाया गया है।दूसरे चरण में राशन के 2250 पैकेट्स बांटे जा रहे हैं जब तीसरे और अंतिम चरण में कपड़े बांटने का कार्यक्रम निर्धारितकिया गया है।
लायन्स क्लब अतिवृष्टि प्रभावित बस्तियों में कर रहा राशन का वितरण
Last Updated: September 13, 2020 " 09:09 am"
Facebook Comments