इंदौर व उज्जैन में की थी लूट की कई वारदातें।
एमआईजी थाना क्षेत्र में दुकान पर काम करने वाले आरोपी ने ही साथियों के साथ मिलकर की थी लूट।
इंदौर : एमआईजी थाना क्षेत्र में लूट करने वाली देवास की शातिर गैंग के 08 आरोपी क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में आ गए हैं।
आरोपियों ने दिनांक 28.08.2023 को श्रीनगर एक्सटेंशन में रजनीगंधा एवं पल्स चाकलेट जी- 24 एमआईजी इंदौर के इंचार्ज व सहकर्मी के साथ मारपीट कर घटना को अंजाम दिया था।दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी ने ही रैकी कर अपने साथियो से ये वारदात करवाई थी।पकड़े गए आरोपियों ने दिनांक 03.09.23 व 04.09.23 की दरमियानी रात उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना तथा भैरवगढ थाना क्षेत्र में 02 पेट्रोल पम्पो पर पम्पकर्मियो से मारपीट कर लूट की थी।
आरोपियों के कब्जे से थाना एमआईजी की घटना में लूटे हुए 30,330 रूपये, घटना में प्रयुक्त 02 दोपहिया वाहन, उज्जैन की घटना में लुटा गया मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त चाकू किया बरामद किया गया।
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम 1. आदित्य काले उम्र 20 साल निवासी मांगलिया इंदौर, 2.सुमित उर्फ गोलू चौहान उम्र 18 साल निवासी मांगलिया इंदौर, 3.राजेश अग्रवाल उम्र 21 साल निवासी चाणक्यपुरी देवास, 4.आकाश दायमा उम्र 23 साल निवासी कोकला खेडी देवास, 5. राम सिहं चौहान उम्र 19 साल निवासी झांझरवाडी देवास, 6. अभय सिंह उम्र 18 साल निवासी इन्द्रा नगर मांगलिया इंदौर, 7. सुमित राठौर उम्र 18 साल निवासी बामनखेडा देवास और 8. महेन्द्र उर्फ गोलू देवडा उम्र 19 साल निवासी आवास नगर देवास का होना बताए।
पूछताछ में आरोपी महेन्द्र उर्फ गोलू ने बताया कि वह उक्त रंजनीगंधा एवं पल्स के ऑफिस जी – 24 एमआईजी कॉलोनी इंदौर पर काम करता है। उसी ने अपने दोस्तों को पूर्व में इंचार्ज के द्वारा आफिस बंद करते समय रूपये ले जाने की जानकारी दी थी उसके बाद सुनियोजित तरीके से तैयारी कर दिनांक 26.08.2023 को आफिस इंचार्ज के साथ लुट करने की तैयारी की थी लेकिन भीड ज्यादा होने से घटना नही कर पाये थे । बाद दिनांक 28.08.2023 को पुनः अपने साथियो के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था तथा 2 लाख 40 हजार रूपये की लूट की थी । जिस पर थाना एम आई जी इंदौर पर अपराध क्रमांक 599/2023 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था ।
आरोपियों ने कबूला कि अपने अन्य साथियों आदित्य, सुमित उर्फ गोलू, राजेश,आकाश एवं अभय के साथ मिलकर दिनांक 03.09.2023 एवं 04.09.2023 की दरमियानी रात उज्जैन जिले में उन्हैल इंगोरिया रोड ग्राम पलसोडा पर नायरा पेट्रोल पम्प पर पम्प कर्मी से 1 लाख 10 हजार रुपये तथा पम्प कर्मी का मोबाइल लूटा था। उक्त दिनांक को ही ग्राम चकरावदा टोल के पास इंडियन ऑयल के पेट्रोल पम्प पर पम्पकर्मियो से 69 हजार रूपये और मोबाइल फोन की लूट की थी जिसकी जानकारी उज्जैन से प्राप्त करने पर थाना इंगौरिया पर अपराध क्रमांक 387/2023 धारा 395, 427 भादवि एवं थाना भैरवगढ पर अपराध क्रमांक 395/2023 धारा 392, 34 भादवि का पंजीबद्ध होना पाया गया ।
आरोपी सुमित राठौर के विरूध्द हत्या के प्रयास, मारपीट संबंधी अपराध, आरोपी राजेश अग्रवाल के विरूद्ध मारपीट संबंधी, आरोपी आकाश दायमा के विरूद्ध मालपीट संबंधी एवं आरोपी राम चौहान के विरूध्द मारपीट संबंधी अपराध पूर्व में जिला देवास के थानो पर पंजीबद्ध हैं।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।