लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला व पुलिस प्रशासन का फ्लैग मार्च

  
Last Updated:  March 17, 2024 " 04:28 pm"

शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व निर्विघ्न चुनाव व जनता में हो सुरक्षा का भाव, इसी उद्देश्य को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन निकला सड़कों पर।

इन्दौर : लोकसभा चुनाव-2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी शनिवार से प्रभावशील हो गई है। इन्दौर में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निर्विघ्न रूप से संपन्न हो, आदर्श आचार संहिता का पालन हो और आगामी त्योहारों को भी ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में कलेक्टर इंदौर आशीष सिंह व नवागत अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) नगरीय इंदौर अमित सिंह के नेतृत्व में शहर में मेगा फ्लैग मार्च निकाला गया।

उक्त फ़्लैग मार्च में इंदौर के सभी डीसीपी,एस.डी.एम.एडिशनल डीसीपी, एसीपी, सभी थाना प्रभारी, केंद्रीय सुरक्षा बलों की टुकड़ी और जिला पुलिस बल इंदौर के बल ने वाहनों के काफिले के साथ रीगल चौराहे से फ़्लैग मार्च शुरू किया जो रीगल चौराहा से घूमकर शास्त्री ब्रिज के नीचे से राजकुमार ब्रिज होते हुए डीआरपी लाइन चौराहा से मरीमाता,बाणगंगा ब्रिज, लवकुश चौराहा, एम आर – 10 चौराहा, बापट चौराहा, बीसीसी होते हुए निरंजनपुर चौराहा, सत्यसांई चौराहा, विजयनगर चौराहा, रेडीसन चौराहा, खजराना चौराहा, बंगाली चौराहा, मूसाखेड़ी चौराहा, आई टी पार्क चौराहा, राजीव गांधी चौराहा, चौइथराम मंडी, केसरबाग ब्रिज से चाणक्यपुरी चौराहा, अन्नपूर्णा मंदिर के सामने से महाराणा प्रताप प्रतिमा से रणजीत हनुमान मंदिर के सामने से होते हुए फूटी कोठी चौराहा से चंदन नगर चौराहा, जिला अस्पताल से लाबरिया भेरू, गंगवाल बस स्टेण्ड होते हुए राजमोहल्ला चौराहा, अंतिम चौराहा, बड़ा गणपति से रामचंद्र नगर चौराहा, आरएपीटीसी आफिस के सामने से होते हुए 72 क्वार्टर चौराहा, टाटा स्टील से रानी लक्ष्मी बाई प्रतिमा, महेश गार्ड, मरीमाता चौराहा, पोलोग्राउण्ड से अहिल्याश्रम स्कूल होते हुए डीआरपी लाइन पर समाप्त हुआ।

उक्त फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को यह संदेश पहुचाना था कि, निष्पक्ष, निर्भीक व स्वतंत्र चुनाव हेतु, जिला व पुलिस प्रशासन उनके साथ है। आगामी त्योहार भी वह पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाएं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *