इंदौर : मध्यप्रदेश लोक अभियोजन के तहत पूरे प्रदेश के अभियोजन कार्यालयों में साक्षी हेल्प डेस्क का संचालन किया जा रहा है,इसी संदर्भ में लोक अभियोजन संचालक /महानिदेशक अन्वेष मंगलम ने कई जिलों में साक्षी हेल्प डेस्क में स्वयं साक्षी बनकर गुणवत्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। एडीपीओ अभिषेक जैन ने बताया कि लोक अभियोजन महानिदेशक ने प्रदेश के सभी जिला अभियोजन अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग लेकर साक्षी हेल्प डेस्क को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। हेल्प डेस्क के उन्होंने प्रभारी अधिकारी/कर्मचारी को इस संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किए जाने के भी निर्देश दिए।
साक्षी हेल्प डेस्क निश्चित ही पीड़ितों को न्याय प्राप्त होने में अत्यंत सहायक है,जिससे उन्हें और साक्षियों को न्यायालयीन तकनीकों को समझने में आसानी होगी एवम वे सुलभता से न्याय प्राप्त कर सकेंगे।
लोक अभियोजन महानिदेशक ने साक्षी हेल्प डेस्क के बारे में ली जानकारी
Last Updated: March 11, 2022 " 05:44 pm"
Facebook Comments