ईद के मौके पर वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ काली पट्टी बांधे जाने पर बोले मंत्री विश्वास सारंग।
फिलिस्तीन के पोस्टर – बैनर लगाने को बताया फिरकापरस्त मानसिकता।
कांग्रेस पर लगाया तुष्टिकरण को बढ़ावा देने का आरोप।
भोपाल : ईद के मौके पर वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।भोपाल सहित प्रदेश के कुछ शहरों में कतिपय लोगों ने ईद की नमाज के दौरान काली पट्टी बांधी थी।
आतंकवादी हमला होता है, तब काली पट्टी नहीं बांधते।
मंत्री विश्वास सारंग ने काली पट्टी बांधने वालों पर तंज कसते हुए कहा कि जब पाकिस्तान आतंकवादी हमला करता है, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार किए जाते हैं, तब ये लोग काली पट्टी बांधकर विरोध नहीं करते।कश्मीर में पंडितों पर अत्याचार किए गए, उन्हें पलायन पर मजबूर किया गया तब इन्होंने काली पट्टी नहीं बांधी, अब वक्फ बोर्ड बिल को पढ़े और जाने बिना काली पट्टी बांधकर उसका विरोध कर रहे हैं।
वक्फ बोर्ड से किसी गरीब मुसलमान का भला नहीं हुआ।
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि वक्फ बोर्ड से केवल अवैध कब्जा करने वाले अमीर मुस्लिम नेताओं को फायदा पहुंचा है, किसी गरीब मुसलमान को वक्फ से कभी कोई लाभ नहीं पहुंचा।
फिरकापरस्ती बर्दाश्त नहीं।
मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल में ईदगाह के बाहर फिलिस्तीन के समर्थन में बैनर – पोस्टर प्रदर्शित करने के मामले में कहा कि फिरकापरस्ती की बातें कर उन्माद फैलाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि प्रियंका गांधी ने संसद में फिलिस्तीन का बैग ले जाकर इस मुद्दे को हवा दी पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर अमानवीय अत्याचार हो रहे थे तो उनके समर्थन में बैग ले जाने की फुरसत उन्हें नहीं मिली। मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष के नेता तुष्टिकरण के लिए किस हद तक गिर सकते हैं, यह उसके उदाहरण हैं।
उन्होंने कहा कि जो लोग फिरकापरस्ती फैला रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि यह मानसिकता यहां नहीं चलेगी। वे हिंदुस्तान में रहते हैं, यहां का खाते हैं तो हिंदुस्तान की सोचे।