इंदौर : पश्चिम रेलवे वडोदरा मंडल के आणंद-गोधरा खंड में दोहरीकरण हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-
गाड़ी संख्या 09350 दाहोद आणंद स्पेशल 24 अक्टूबर तक दाहोद से गोधरा के मध्य चलेगी तथा गोधरा से आणंद के मध्य निरस्त रहेगी।
21 अक्टूबर को गांधीधाम से चली गाड़ी संख्या 20935 गांधीधाम- इंदौर परिवर्तित मार्ग वाया गांधीधाम-विरमगाम-अहमदबाद-आणंद-बाजवा-छायापुरी-गोधरा-रतलाम –उज्जैन-इंदौर चलेगी।
22 अक्टूबर को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19320 इंदौर – वेरावल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इंदौर-उज्जैन-रतलाम-गोधरा-छायापुरी-बाजवा-आणंद-अहमदाबाद-विरमगाम चलेगी।
21 अक्टूबर को भागलपुर से चली गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर – गांधीधाम स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया गोधरा-छायापुरी-बाजवा-आणंद-गीर-अहमदाबाद चलेगी।