सरस्वती यज्ञ में दी गई आहुतियां, महाआरती में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल।
बच्चों में कराया गया विद्यारंभ संस्कार। सोमवार को भी हुआ सरस्वती पूजन का आयोजन।
इंदौर : बसंत पंचमी के पावन अवसर पर रविवार को तुलसी नगर स्थित माँ सरस्वती मंदिर में विद्या एवं ज्ञान की देवी माँ वीणावादिनी की पूजा-अर्चना पूर्ण धार्मिक निष्ठा एवं वैदिक पद्धति से विद्वान पंडितों की अगुवाई में की गई। शुभ मुहूर्त में माँ सरस्वती का पंचामृत अभिषेक, पूजन एवं महाआरती की गई। बाद में सरस्वती यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें पंडित प्रेमनारायण पंचोली एवं अन्य विद्वानों द्वारा दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार के बीच भक्तों ने परिवार, समाज, शहर एवं देश के कल्याणार्थ आहुतियाँ अर्पित कीं।
हजारों श्रद्धालुओं ने किए माँ सरस्वती के दर्शन।
यज्ञ के बाद विशाल महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए हजारों भक्तों ने भाग लिया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में विद्यारंभ संस्कार कराया गया। मंदिर प्रांगण में बच्चों ने सिलेट, चॉक, पेंसिल एवं कलम-दवात के माध्यम से माँ सरस्वती के चरणों में अपनी शिक्षा यात्रा का शुभारंभ किया।
मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़।
श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के के.के. झा, राजेश तोमर, संजय यादव एवं विवेक शर्मा ने बताया कि प्रातःकाल से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। शहर के दूरदराज क्षेत्रों से श्रद्धालु माँ सरस्वती के दर्शन के लिए तुलसी नगर स्थित मंदिर में पहुंचे। संध्या समय भजन संध्या एवं महाप्रसाद का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने माँ सरस्वती का प्रसाद ग्रहण किया।
बसंत पंचमी के दो तिथियों में पड़ने के कारण, तुलसी नगर स्थित सरस्वती मंदिर में 3 फरवरी (सोमवार) को भी माँ शारदा की पूजा-अर्चना की गई तथा महाआरती का आयोजन हुआ।