अमेरिका में मेयर का चुनाव लड़ रहे मूक-बधिर के प्रचार में उतरे इंदौर के दिव्यांग

  
Last Updated:  March 24, 2017 " 07:04 am"

इंदौर।कहने को भले ही उनके पास ना तो सुनने की क्षमता है और ना ही अपनी बात कहने के लिए आवाज,लेकिन ये हौसला ही है जो ना सिर्फ उन्हें खुद जीने और समाज में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए कोशिश करने का जोश जगाता है बल्कि दुसरो के लिए भी अब ये प्रयास करने का जज्बा दिखा रहे है|जीहाँ हम बात कर रहे है इंदौर के उन दिव्यांग बच्चों की जो फ़िलहाल, अमेरिका में मेयर का चुनाव लड़ने जा रहे मूक-बधिर प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार प्रसार में जुटे हुए है|दरअसल अमेरिका में मूक बधिर के चुनाव लड़ने की जानकारी मिलते ही इन दिव्यांगो का उत्साह दोगुना हो चूका है और सोशल मिडिया इन दिव्यांगो के लिए एक साथी की तरह मददगार साबित हो रहा है,क्योकि अमेरिका में चुनाव लड़ रहे 40 वर्षीय मूक-बधिर नील मैकडेविट नॉर्थ वेल्स से मेयर का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वे सांकेतिक भाषा में प्रचार कर रहे हैं। जब नील के वीडियो और समाचार वेबसाइट पर वायरल हुए तो मूक-बधिर युवा जोश से भर गए।अब सांकेतिक भाषा में ही ये दिव्यांग इंदौर में वीडियो तैयार कर फेसबुक, टि्वटर और अन्य सोशल साइट्स पर पोस्ट कर रहे हैं।ताकि नील की जीत के सहभागी बन दिव्यागो की राह का एक रोड़ा कम कर सके| आनंद मूक-बधिर सोसायटी से जुड़े युवाओं की इस पहल को सोसायटी के संचालक युवाओ के साथ मिलकर आसान बना रहे है|दिव्यांग युवा जो सांकेतिक भाषा में वीडियो तैयार कर रहे हैं, उसमें इनके शिक्षक आवाज दे रहे हैं।वीडियो के जरिये ये मूक-बधिर साथियों से नील को चुनाव जितवाने के लिए अपील कर रहे हैं। सोसायटी के ज्ञानेंद्र पुरोहित और मोनिका पुरोहित ने बताया कि इंदौर के दिव्यांग युवा ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।साथ ही अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के मूक-बधिरों को भी इस अभियान से जोड़ रहे हैं ताकि नील को ज्यादा से ज्यादा वोट मिल सके।एक बार मूक-बधिर को मौका मिल जाए तो बड़ा बदलाव आ सकता है।यदि नील जीत जाते है तो संगठन उन्हें इंदौर बुलाकर उनका सम्मान समारोह भी आयोजित करेगा|

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *