भारत- न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में बारिश बनी बाधा, अब बुधवार को खेला जाएगा अधूरा मैच

  
Last Updated:  July 9, 2019 " 07:25 pm"

मैनचेस्टर: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को आईसीसी विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में बारिश ने खलल डाल दिया। स्थानीय मौसम विभाग ने बारिश की आशंका पहले ही जता दी थी। न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन बनाए थे तभी बारिश शुरू हो गई। काफी देर बाद जब बरसात थमीं तो अंपायर्स ने पिच व मैदान का निरीक्षण करने के बाद आउटफील्ड अत्यधिक गीला होने से आगे का खेल रद्द कर दियाअब मैच का बचा हुआ हिस्सा रिजर्व डे याने बुधवार को खेला जाएगा। इसका अर्थ ये की मंगलवार को बारिश के कारण जहां मैच रोका गया था वहीं से न्यूजीलैंड आगे खेलते हुए 50 ओवर पूरे करेगी। बाद में टीम इंडिया न्यूजीलैंड द्वारा दिये गए लक्ष्य को पाने के लिए बल्लेबाजी करने मैदान में उतरेगी।
अगर रिजर्व डे याने बुधवार को भी बारिश होती है और न्यूजीलैंड आगे नहीं खेल पाती है तो डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार टीम इंडिया को 46 ओवर्स में 237 रन का टारगेट पूरा करना होगा। बारिश के चलते सिर्फ 20 ओवर्स का मैच ही संभव हो पाया तो भारत को 148 रनों का लक्ष्य फतह करना होगा। अगर रिजर्व डे को भी बारिश के चलते पूरे दिन का खेल नहीं हो पाता है तो लीग मुकाबलों में अधिक अंक हासिल करने के कारण टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *