आरोपी को सरेआम फांसी देने की उठी मांग।
केस सीबीआई के हवाले करने पर भी दिया गया जोर।
नई दिल्ली : लिव इन पार्टनर श्रद्धा का बेरहमी से कत्ल कर उसके टुकड़े – टुकड़े कर जंगल में फेंकने वाले शातिर दिमाग शैतान आफताब पूनावाला के खिलाफ जनमानस में भारी आक्रोश उबल रहा है। इस नराधाम को सरेआम फांसी देने जैसी मांग उठने लगी है। इसी के साथ केस सीबीआई के हवाले करने और लव जिहाद के एंगल से जांच की मांग भी जोर पकड़ रही है। इस बीच आरोपी आफताब से दिल्ली पुलिस की पूछताछ में दिल दहलाने वाले खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस के आवेदन पर साकेत कोर्ट ने दरिंदे आफताब के नारको टेस्ट की परमिशन भी दे दी है।
आरोपी ने मानव शरीर की सरंचना का किया था अध्ययन।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक आरोपी आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े – टुकड़े करने की सुनियोजित साजिश रची थी। इसके लिए उसने मानव शरीर की सरंचना का अध्ययन भी किया था ताकि वह श्रद्धा के शरीर को टुकड़ों में काट सके।
अनुपमा गुलाटी हत्याकांड से प्रेरित था दरिंदा आफताब।
पुलिस को आरोपी आफताब की सर्च हिस्ट्री से पता चला कि वो 12 साल पहले हुए अनुपमा गुलाटी हत्याकांड से प्रेरित था। बताया जाता है कि देहरादून में हुए इस हत्याकांड में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी अनुपमा की हत्या करने के बाद उसके शरीर के 72 टुकड़े कर दिए थे।
श्रद्धा के अकाउंट से ट्रांसफर किए थे 54 हजार रुपए।
आरोपी आफताब झूठ बोलकर दिल्ली पुलिस को भी गुमराह कर रहा है। आरोपी ने पुलिस को बताया था कि वह 22 मई के बाद श्रद्धा के संपर्क में नहीं था पर उसके बैंक स्टेटमेंट की जांच से खुलासा हुआ कि 26 मई को श्रद्धा के नेट बैंकिंग एप से उसने 54 हजार रूपए अपने खाते में ट्रांसफर किए थे। यही नहीं उसने श्रद्धा के इंस्टाग्राम अकाउंट से 31 मई को चैट भी की थी, जिसकी लोकेशन महरौली पाई गई थी।
सरेआम लटकाएं फांसी पर।
शिवसेना नेता संजय राउत ने श्रद्धा हत्याकांड को लेकर कहा कि जिस बेरहमी के साथ श्रद्धा को मारा गया है, उसे देखते हुए ऐसे दरिंदों को सरेआम फांसी पर लटका देना चाहिए। बीजेपी नेता राम कदम ने भी श्रद्धा हत्याकांड पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह केस सीबीआई के सुपुर्द किया जाना चाहिए।
जंगल की खाक छान रही है पुलिस।
इधर दिल्ली पुलिस हैवानियत की इंतेहा करने वाले आरोपी आफताब को लेकर महरौली के जंगलों की खाक छान रही है ताकि उसकी निशानदेही पर श्रद्धा के शरीर के टुकड़े बरामद किए जा सकें।
बता दें कि आरोपी आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके शरीर के टुकड़े कर फ्रीज में रख दिए थे। रोज रात को वह उन टुकड़ों को जंगल में ले जाकर फेंक देता था। बताया जाता है कि करीब 18 दिनों तक उसने श्रद्धा के शरीर के टुकड़े कर घर में छुपा रखे थे।