इंदौर : जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने वॉटर प्लस सर्वे में देश में प्रथम आने पर इंदौर के सभी नागरिकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि इंदौर के जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, नगर निगम और सभी शासकीय-अमला इस उपलब्धि के हक़दार हैं। मंत्री सिलावट ने कहा है कि वॉटर प्लस सर्वे के बाद स्वच्छता में पांचवी बार देश में अव्वल रहकर इन्दौर निश्चित तौर पर देश में अपना परचम लहराएगा।
मंत्री सुश्री ठाकुर ने वॉटर प्लस का खिताब हासिल करने पर दिया धन्यवाद।
पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर ने स्वच्छता के क्षेत्र में वॉटर प्लस का खिताब हासिल कर देश में इंदौर के सिरमौर बनने पर सभी सहभागियों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि यह लोगों के जज्बे का ही परिणाम है कि इंदौर ने फिर इतिहास रचा है। शहरवासियों, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संस्थाओं, अधिकारी-कर्मचारियों आदि के संयुक्त प्रयासों से स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदंडों पर इंदौर खरा उतरा है। निश्चित ही इंदौर स्वच्छता में पांचवी बार देश में अव्वल रहेगा।