इंदौर : भाजपा द्वारा संचालित ‘सेवा ही संगठन’ अभियान के तहत विधायक रमेश मेंदोला ने विधानसभा क्षेत्र क्र. 2 के वार्ड 21 में पात्र हितग्राहियों को पांच माह के राशन एवं खाद्यान्न की पर्ची का वितरण किया। भाजपा के नगर महामंत्री गणेश गोयल ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजेंद्र राठौड़, सुरेश कुरवाडे, विनय हार्डिया, विजय गंगराडे, राहुल प्रजापत, छोटू मौर्य, मनोहर ठाकुर, दीपेश मालवीय, भय्यू शर्मा, ओम सांईराम, सौरभ तिवारी, सरिता कुशवाह, रीना चैहान, चंद्रकुमार तोमर सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। गणेश गोयल ने बताया कि वार्ड 21 में जिनेश्वर हा.सै. स्कूल में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को निःशुल्क टीके लगाने का शिविर भी जारी है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों युवाओं को टीके लगाए जा रहे हैं।
Facebook Comments