स्टेट प्रेस क्लब द्वारा आयोजित पत्रकारिता महोत्सव का समापन
पंखिड़ा रे ओ पंखिड़ा…, मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा…
भजन गायिका कविता पोडवाल एवं गायक राजेश मिश्रा के भजनों से गूंजा रविन्द्र नाट्यगृह
इन्दौर। चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया…, आज तेरा जगराता माता…, पंखिड़ा रे ओ पंखिड़ा…, भक्तों को दर्शन दे गई रे…, महाकाली का खड़क निराला, गले में नरमुण्डों की माला…, मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा…, माँ के हाथों सौंप दी नैय्या…, बांके बिहारी कजरारे तेरे मोटे-मोटे नैन…, मेरी झोली छोटी पड़ गई इतना दिया माता ने… जैसे धार्मिक एवं आध्यात्मिक भजनों से गूंज उठा रविन्द्र नाट्यगृह। मौका था स्टेट प्रेस क्लब द्वारा आयोजित भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के समापन पर माता की चौकी का कार्यक्रम। इस मौके पर देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक राजेश मिश्रा और भजन गायिका कविता पोडवाल ने श्रीराम, हनुमान, महाकाली, माँ भवानी, भोलेनाथ और बांके बिहारी के एक से बढ़कर एक गीतों को मखमली और कशिश भरी आवाज में पिरोकर सम्पूर्ण वातावरण को धर्ममय कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्था अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, संयोजक सुदेश तिवारी और रेखा रावल ने ज्वाला माता की जोत जलाकर और चुनरी पहनाकर की। इसके बाद भजन गायक राजेश मिश्रा ने जय-जय अम्बे, जय जगदम्बे…और महाकाली का खड़क निराला… भजन गाकर खूब तालियां बटोरी। रसिकजनों के आग्रह पर मिश्रा ने विश्व प्रसिद्ध भजन पंखिड़ा रे ओ पंखिड़ा…. गाया। मंच पर माँ काली, हनुमान, बांके बिहारी और भोले नाथ की वैशभूषा में आए कलाकारों ने धमाकेदार नृत्य प्रस्तुति दी। इसके बाद भजन गायिका कविता पोडवाल ने अपनी प्रस्तुति मन मेरा मंदिर, शिव मेरी पूजा… से की। इसके बाद उन्होंने राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी…, चलो बुलावा आया है… जैसे भजन गाकर खूब तालियां बटौरी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतश्री लोकेश मुनि, सांसद शंकर लालवानी, पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मीररंजन नेगी, पूर्व महापौर एवं सांसद कृष्ण मुरारी मोघे, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेणु जैन, डॉ. संजय चोरडिय़ा, महांकाल मंदिर उज्जैन के पुजारी दिनेश गुरूजी महाराज थे। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अशोक वानखेड़े, डॉ. अनिल भंडारी, संदीप मेहता, संजीव आचार्य, राजेन्द्र वाघमारे, राजेश बादल, संदीप मेहता, राजेश बाहेती, देशना दुग्गड़ का सूर्यदत्ता संस्थान ने विशेष सम्मान किया। अतिथि स्वागत नवनीत शुक्ला, आकाश चौकसे, अभिषेक बडज़ात्या, अर्पण जैन, राकेश द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम का संचालन कमल कस्तूरी ने किया। अंत में आभार माना प्रवीण कुमार खारीवाल ने।
वार्ड 35 में 101बुजुर्गों का किया सम्मान। महाप्रसाद भी किया गया वितरित
Last Updated: February 22, 2021 " 11:08 pm"
Facebook Comments