सुपर स्वच्छ लीग में भी इंदौर के सिरमौर रहने को बताया सफाई मित्रों की मेहनत का परिणाम।
जन प्रतिनिधियों, रहवासियों ने सफाई मित्रों के साथ किया भोजन।
इंदौर : इंदौर को आठवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किए जाने के उपलक्ष में तुलसी नगर स्थित सरस्वती धाम में वार्ड क्रमांक 37 के सभी सफाई मित्रों, स्वच्छता के सिपाहियों का सार्वजनिक सम्मान किया गया। उनके साथ सहभोज में क्षेत्र के पार्षद, रहवासी प्रबुद्धजन शामिल हुए।
समारोह में उपस्थित सभी महिला तथा पुरुष सफाई मित्रों का वार्ड के पार्षद सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने तिलक, चन्दन,अक्षत एवं पुष्प मालाओं से स्वागत किया। सभी स्वच्छता के सिपाहियों पर पुष्प वर्षा भी की गयी। सम्मान समारोह में वार्ड क्रमांक 37 की पार्षद संगीता महेश जोशी, भाजपा नेता महेश जोशी, वार्ड क्रमांक 36-37 रहवासी महासंघ के संरक्षक के के झा, अध्यक्ष राजेश तोमर, तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के मार्गदर्शक शंभूनाथ सिंह, संजय यादव, योगगुरु हरिनारायण नामदेव, बसंत नायक, राकेश जायसवाल, अमोल पाटिल, गौरव डाबर, निर्भय सिंह रघुवंशी, महिप धींग, विवेक शर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासी एवं मातृशक्तियां उपस्थित थी।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में क्षेत्रीय पार्षद संगीता महेश जोशी ने कहा कि इंदौर की स्वच्छता की यह बुलंदी हमारे सफाई मित्रों की मेहनत और जज्बे का परिणाम है। चाहे सूरज की तपिश हो, सर्दी की कंपकंपी या बारिश की बौछारें हों, ये योद्धा अडिग निष्ठा के साथ शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखते हैं।
सम्मान समारोह के बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों ने सफाई मित्रों के साथ सामूहिक भोजन किया।
वरिष्ठ बीजेपी नेता महेश जोशी ने कहा कि, “इंदौर की स्वच्छता सुपरलीग में यह आठवीं जीत हमारे सफाई मित्रों की कड़ी मेहनत से ही संभव हुई है। हर मौसम में, हर परिस्थिति में, वे पूरे समर्पण के साथ शहर को चमकाते हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल सफाई योद्धाओं के प्रति हमारी गहरी श्रद्धा को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि इंदौर की स्वच्छता की यह उपलब्धि शहर के हर नागरिक और कर्मचारी की एकजुटता का परिणाम है।
रहवासी महासंघ के केके झा, राजेश तोमर, शम्भुनाथ सिंह ने कहा कि वार्ड क्रमांक 37 का यह प्रयास पूरे शहर के लिए एक मिसाल बनेगा, जो दर्शाता है कि सम्मान, एकता और समर्पण के साथ हम नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं। यह समारोह इंदौरवासियों को प्रेरित करेगा कि वे स्वच्छता के इस अभियान को और मजबूत करें, ताकि हमारा शहर भविष्य में भी स्वच्छता का परचम लहराता रहे।