योगा के उपरान्त वार्ड 64 का किया भ्रमण।
इन्दौर : शहर को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने के साथ ही नागरिकों को स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से सभी वार्डों में योग मित्र अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव वार्ड 64 के मंगल मूर्ति नगर स्थित उद्यान परिसर में पहुंचे और योग शिविर में भाग लिया। योग प्रशिक्षक राकेश चौधरी ने योगासन का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर महापौर द्वारा मंगल मूर्ति नगर उद्यान में पौधारोपण भी किया गया।महापौर परिषद सदस्य अश्विनी शुक्ला, मनीष शर्मा मामा पार्षद मृदुल अग्रवाल, रहवासी संघ के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक इस दौरान उपस्थित थे।
बता दें कि निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड में योग सेन्टर बनाए जा रहे हैं, जहा पर योग का प्रशिक्षण प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा दिया जाएगा।
Facebook Comments