इंदौर : वार्ड क्रमांक 66 की नव निर्वाचित पार्षद कंचन गिदवानी चुनाव जीतने के बाद अपने क्षेत्र में मतदाताओं का आभार व्यक्त करने पहुंची। उन्होंने क्षेत्र के रहवासी ,माता – बहनें, बीजेपी के बुथ के अध्यक्ष, कार्यकर्तागण, पार्टी संगठन, तमाम पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता गण, और प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष सहयोगियों का उन्हें विजयी बनाने पर आभार व्यक्त किया। पार्षद कंचन गिदवानी पलसीकर कॉलोनी गोल बगीचे पहुंची, जहाँ रहवासियों ने उनका खुले दिल से स्वागत किया और प्रचंड जीत पर उन्हें बधाई दी।पार्षद गिदवानी ने रहवासियों को धन्यवाद देते हुए आश्वत किया की वे वार्ड की समस्याओं के निराकरण के लिए हमेशा तत्पर रहेंगी।
Facebook Comments