आम जनता को तोहफे के साथ देश की अर्थव्यवस्था को गति देगा बजट।
इंदौर : विधायक रमेश मेंदोला ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार आठवी बार बजट पेश करने का कीर्तिमान बनाने वाली वित्तमंत्री इस बजट में आम लोगों के लिए मां अन्नपूर्णा और लक्ष्मी दोनों की भूमिका में नजर आई है। लोक हितकारी बजट की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ये बजट आम जनता को तोहफे देने वाला भी है और देश की अर्थव्यवस्था को गति देने वाला भी, ये बजट युवाओं के सपनों को पूरा करने वाला भी है और किसानों को राहत देने वाला भी।
मेंदोला ने कहा कि सरकार ने अपने खजाने में आने वाली कमी की परवाह नहीं करते हुए 12 लाख रुपये तक की कमाई को टैक्स फ्री करने की जो घोषणा की है वो ऐतिहासिक है। भाजपा सरकार की इस पहल का देश के हर वर्ग पर सकारात्मक प्रभाव पडेगा। कैंसर और अन्य दुर्लभ बीमारियों की दवाओं को मूल सीमा शुल्क से छूट देने का निर्णय मोदी सरकार के मानवीय पक्ष को प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि इस बजट के माध्यम से वित्तमंत्री ने देश के हर वर्ग को सौगात दी है। ‘दलहन, तिलहन और खाद्य तेलों में देश को आत्मनिर्भर बनाने वाली योजनाएं और किसान क्रेडिट कार्ड में कर्ज की सीमा बढाने का फैसला किसानों को सशक्त बनाएगा।
मेंदोला ने कहा कि इंदौर पूरे देश में दाल उत्पादन का प्रमुख केंद्र है। दलहन आत्मनिर्भरता मिशन से ना सिर्फ इंदौर और आसपास के किसानों को लाभ होगा बल्कि हमारा इंदौर दालों के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोगी भूमिका भी निभा सकेगा। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर ये बजट भारत को विकसित भारत बनाने की आधारशिला रखने वाला बजट है।