इंदौर : बॉलीवुड फिल्मों को लेकर विवाद अब लगातार सामने आ रहे हैं। दरअसल, निर्माता, निर्देशक जानते – बूझते अपनी फिल्मों में इस तरह के किरदार रचते हैं, जिनको लेकर विवाद खड़े हों और फिल्म को मुफ्त की पब्लिसिटी मिल जाए। दक्षिण भारत की रिमेक फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लेकर भी विवाद छिड़ गया है। फिल्म के किरदारों और उनकी वेशभूषा पर हिंदूवादी संगठनों ने आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे मल्टीफ्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटरों में रिलीज न होने देने की धमकी दी है।
सनातन धर्म को बदनाम करने की साजिश।
संस्था परशुराम सेना के अनूप शुक्ला, सर्व ब्राह्मण युवा परिषद के कन्नू मिश्रा और हिंदू जागरण मंच के धीरज यादव ने बताया कि बॉलीवुड फिल्मों में सनातन धर्म को लगातार नीचा दिखाने की साजिश रची जा रही है।हाल ही में दक्षिण भारत की रिमेक फिल्म ‘ विक्रम वेधा’ में भी ऐसी ही हरकत की गई है। फिल्म में खलनायक के किरदार को सर्व ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान परशुराम का नाम दिया गया है। परशुराम, भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाते है। किरदारों की वेशभूषा के जरिए भी सनातन धर्म और संस्कृति का मजाक बनाया गया है।
फिल्म नहीं होने देंगे रिलीज।
हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों के अनुसार फिल्म ‘विक्रम वेधा’ गुरुवार 06 अक्टूबर को इंदौर में रिलीज होने जा रही है। उन्होंने मल्टीप्लेक्स और थियेटर मालिकों से आग्रह किया है कि वे इस फिल्म को रिलीज न करें, अगर वे ऐसा करते हैं तो होनेवाले नुकसान के लिए उन्हें तैयार रहना चाहिए। सनातन धर्म और संस्कृति का अपमान अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।