इन्दौर : विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने अपने शाखा क्षेत्र में पूर्ण अनुशासन व उत्साहपूर्वक पथ संचलन निकाले। शहर भर में 45 हजार स्वयंसेवक पथ संचलन में शामिल हुए , जिन्होने अलग अलग स्थानों पर कुल 1175 किमी मार्ग पर कदम से कदम मिलाते हुए पथ संचलन निकाले।
जहां से भी पथ संचलन गुजरे, रहवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।कई स्थानों पर आकर्षक रंगोलियां भी सजाई गई थीं।
विगत एक माह से स्वयंसेवक पथ संचलन को लेकर अपनी शाखा में अभ्यास कर रहे थे । उल्लेखनीय यह भी है कि इस वर्ष अधिकांश शाखाओं ने अपना घोष दल भी तैयार कर लिया था। शाखा के संघ स्थान से सभी संचलन प्रार्थना के उपरांत तय समय पर पूर्व से तय मार्ग से निकले।
स्वयंसेवकों ने नागरिकों को कोई असुविधा ना हो इसका भी
पूरा ध्यान रखा।
विजयादशमी पर निकले संचलन के बाद शेष रहे बाल शाखा, महाविद्यालयीन शाखा व ग्रामीण शाखाओं के संचलन आगामी माह में निकलेंगे।