विजयादशमी पर तीस से अधिक स्थानों से निकले संघ के पथ संचलन
Last Updated: October 8, 2019 " 12:37 pm"
इंदौर : असत्य पर सत्य की विजय के पर्व विजयादशमी (दशहरा) पर मंगलवार को आरएसएस ने प्रतिवर्षानुसार इस बार भी शहर के विभिन्न स्थानों से पथ संचलन निकाले। तीस से अधिक स्थानों से निकाले गए इन पथ संचलनों में हजारों सवयंसेवक शामिल हुए। हाथों में लाठी लिए और निधारित गणवेश पहनें ये स्वयंसेवक, घोष वाहिनी के बैंड की धुन पर कदम से कदम मिलाते चल रहे थे। कतारबद्ध होकर चल रहे इन स्वयंसेवकों का अनुशासन देखते ही बन रहा था। पथ संचलनों का जगह- जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
कैलाशजी सहित बीजेपी नेता भी हुए शामिल।
संघ के पथ संचलन में बीजेपी के तमाम छोटे- बड़े नेताओं ने भी भाग लिया। नंदानगर क्षेत्र से निकले पथ संचलन में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और उनके समर्थकों ने निर्धारित गणवेश पहनकर शिरकत की।
‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ की दिलाई शपथ।
पथ संचलन के पूर्व सभी स्थानों पर स्वयंसेवकों को ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ का संकल्प पूरा करने की शपथ दिलाई गई। आपको बता दें कि सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर केंद्र सरकार अगले वर्ष 1 जनवरी से रोक लगाने जा रही है। उसे लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए स्वयंसेवकों को भी शपथ दिलाई गई।