इंदौर : बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र से मुलाकात कर विजय नगर थाने के दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रमेश गोदवानी और उपाध्यक्ष पंकज खंडेलवाल ने पुलिस कमिश्नर श्री मिश्र को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि विजय नगर थाने के पुलिस कर्मी स्टॉल लगाकर गुजर- बसर करने वाले छोटे व्यापारियों को प्रताड़ित कर उनके साथ मारपीट करते हैं। उन्होंने पीड़ित व्यापारियों को भी पुलिस कमिश्नर से मिलवाया। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया को जांच कर उक्त दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
Facebook Comments