इंदौर : ग्रामीण विद्युतीकरण निगम हैदराबाद के तत्वावधान में पोलोग्राउंड स्थित पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सभागार में इंदौर क्षेत्र के इंजीनियरों की विद्युत सुरक्षा को लेकर तीन दिनी ट्रेनिंग कार्यक्रमआयोजित किया गया है। इसमें आठ जिलों के इंजीनियर भाग ले रहे हैं। पहले दिन हैदराबाद से आए विशेष वक्ता मुरलीधर राव व एके गांगुली के अलावा मप्रपक्षेविविकं के अतिरिक्त मुख्य अभियंता आरके नेगी ने आम लोगों की सुरक्षा, विद्युत कर्मियों की सुरक्षा और विद्युत संसाधनों की सुरक्षा पर विभिन्न सत्रों में सारगर्भित उद्बोधन दिया। वक्ताओं ने बताया कि विद्युत सेवा आकस्मिक सेवा में आती है, लेकिन सावधानी हर सेकंड रखना जरूरी है, वरना बड़ा हादसा हो सकता है। हमें त्रिस्तरीय सुरक्षा मापदंडों के साथ पालन करना होगा, तभी सभी की बेहतरी संभव है। ट्रेनिंग प्रभारी सपना दामेशा ने बताया कि प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देश एवं मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर के मार्गदर्शन में इंदौर रीजन की ट्रेनिंग चल रही है, प्रश्नोत्तरी के माध्यम से भी इंदौर क्षेत्र के इंजीनियर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कर रहे हैं। उज्जैन क्षेत्र के इंजीनियरों की ट्रेनिंग उज्जैन में 4 फरवरी से प्रारंभ होगी। संचालन रूपाली गोखले ने किया। आभार माना अनुभाग अधिकारी श्री मनोज राणा ने।
विद्युत सुरक्षा को लेकर तीन दिनी सेमिनार में हैदराबाद के विशेषज्ञ दे रहे मार्गदर्शन
Last Updated: February 2, 2021 " 11:41 pm"
Facebook Comments