भोपाल। विधानसभा का बजट सत्र आज मंगलवार से शुरू हुआ। यह 31 मार्च तक चलेगा। शुरुआत राज्यपाल ओपी कोहली के बजट अभिभाषण से हुई। वित्तमंत्री जयंत मलैया बजट 1 मार्च को पेश करेंगे। इस सत्र की खासियत यह भी है कि पहली बार 50% प्रश्न विधायकों ने आॅनलाइन भेजे हैं।
इस सत्र के लिए कुल 5931 प्रश्नों की सूचनाएं आई हैं, जिसमें ध्यानाकर्षण की 105, स्थगन प्रस्ताव की 17, अशासकीय संकल्प की 48 और शून्यकाल की 35 सूचनाएं सचिवालय को मिली हैं।
जानकारी के अनुसार, इस सत्र में वर्ष 2017-18 का बजट प्रस्तुत होगा और शासकीय व अशासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे।
Facebook Comments