विधायक आकाश विजयवर्गीय ने श्रीमती कंचनबेन रादडिया का किया आत्मीय स्वागत।
इंदौर : विधानसभा 3 में भाजपा के विधायक प्रवास कार्यक्रम के तहत गुजरात के अहमदाबाद शहर से पधारी विधायक श्रीमती कंचनबेन रादडिया का क्षेत्रीय युवा विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने स्वागत किया।
प्रवास के पहले दिन गुजरात से पधारी अतिथि विधायक श्रीमती रादडिया ने सर्वप्रथम विधानसभा 3 की कोर टीम के साथ चर्चा की। उसके बाद कुशाभाऊ ठाकरे मंडल के पदाधिकारी, मोर्चे प्रकोष्ठ के पदाधिकारी,जन प्रतिनिधि,भाजपा के वरिष्ठजन , व्यापारी एसोसिएशन, सफाई यूनियन व अन्य लोगों के साथ बैठक कर चर्चा की।
विधायक ने प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके हितग्राहियों से भी मुलाकात कर चर्चा की।
इस दौरान विधायक विधायक आकाश विजयवर्गीय, क्षेत्र 3 के पार्षद गण, मंडल अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी हरप्रीत सिंह बक्शी, एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।