इंदौर : विधानसभा क्षेत्र क्र. 2 के वार्ड 21 स्थित मंगल नगर मंदिर प्रांगण में क्षेत्रीय विधायक रमेश मैंदोला के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण महोत्सव आयोजित किया। भाजपा के नगर महामंत्री गणेश गोयल ने बताया कि इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला ने मंदिर प्रांगण में पीपल का पौधा रोपने के बाद सफाई अभियान चलाया और जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री भी भेंट की। कार्यक्रम में राधा राठौर, प्रदीप जोशी, दिनेश राव रोडके, अखिलेश त्रिपाठी, दिनेश सालवे, राहुल प्रजापति, राजेश शर्मा, संदेश चौबे, राजेश गोयल एवं मनोहर ठाकुर सहित वार्ड 21 के अनेक गणमान्य नागरिक और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Facebook Comments