महापौर व बीजेपी निगम परिषद के दो वर्ष पूरे होने पर दी सौगात।
सिरपुर ईट भट्टा टंकी का भी किया लोकार्पण।
इंदौर : आत्मनिर्भर नगर निगम और समग्र विकास के 02 वर्ष पूर्ण होने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में इंदौर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 200 से अधिक विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ 269 से अधिक विकास कार्याे का लोकार्पण व शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर विधायक रमेश मैन्दोला, मधु वर्मा, महेन्द्र हार्डिया, गोलू शुक्ला, निगम सभापति मुन्नालाल यादव, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर,अश्विन शुक्ल,अभिषेक शर्मा,निरंजन सिेह चौहान, नंदकिशोर पहाडिया,राकेश जैन, श्रीमती प्रिया डांगी, राजेश उदावत, मनीष शर्मा मामा,जीतू यादव, पूर्व विधायक जीतू जिराती, क्षेत्रीय पार्षदगण, महापौर प्रतिनिधि भरत पारख व अन्य उपस्थित थे।
मंत्री एवं महापौर द्वारा सिरपुर ईट भट्टा टंकी का लोकार्पण।
नगरी विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रु. 2.63 करोड़ की लागत से निर्मित सिरपुर ईट भट्टा टंकी का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, महापौर परिषद सदस्य अश्विनी शुक्ल,निरंजन सिंह चौहान, अभिषेक शर्मा बबलू, पार्षद महेश चौधरी,भरत सिंह रघुवंशी, श्रीमती बरखा नितिन मालू, श्रीमती शिखा संदीप दुबे, संध्या यादव, राहुल जायसवाल एवं बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।
विधानसभा 01 में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा विधानसभा अंतर्गत सम्मिलित वार्डाे में पूर्ण हो चुके कार्याे का भी लोकार्पण किया गया।
महापौर भार्गव ने इस मौके पर कहा कि निगम परिषद के गठन से आज तक आत्मनिर्भर नगर निगम के समग्र विकास के क्रम में नगरीय क्षेत्र की समस्त विधानसभा में नगर निगम इंदौर द्वारा लगभग 269 से अधिक विकास कार्यो जिनमें सडक निर्माण, बगीचों का विकास, संजीवनी क्लीनिक का निर्माण, शहर में छोटे-बडे पुल-पुलिया का निर्माण, चौराहों का सोन्दर्यीकरण व विकास, आदर्श सडक का निर्माण, प्राकृतिक जल स्त्रोत का संरक्षण, तालाब, कुएं, बावडी का जीर्णोद्धार व विकास कार्य, बेकलेन का निर्माण, नदी- नालों का सफाई अभियान सहित कई विकास कार्यो का लोकार्पण, भूमिपुजन व शुभारम्भ किया गया है। इसके तहत शहर में 1.50 लाख से अधिक नवीन तकनीक की एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाना, स्काडा सिस्टम के माध्यम से विद्युत व्यय में राशि रूपये 22 करोड से अधिक की वार्षिक बचत, निगम परिषद के भव्य परिषद भवन का निर्माण, शहर की जलापूर्ति को दृष्टिगत रखते हुए, नर्मदा के चौथे चरण की कार्य योजना, मिल क्षेत्र को मॉल तक ले जाने के हमारे प्रयास के साथ ही हुकुमचंद मिल मजदूरो को उनका हक दिलाने जैसे कई कार्य हमारी परिषद ने पूर्ण किए हैं।
जलकर में 50 फीसदी छूट।
महापौर भार्गव ने कहा कि शहर के चहुंमुखी विकास के साथ ही जलकर दाताओं के खाते में वर्ष 2022-23 तक की दर्ज बकाया राशि की 50 प्रतिशत राशि का एक मुश्त भुगतान करने पर शेष बकाया राशि का समयोजन कर खातो को नियमित करने का निर्णय लिया गया है, इस हेतु शहर के 100 से अधिक स्थानो पर दिनांक 5 अगस्त से 24 अगस्त तक जलकर खातों का नियमितिकरण अभियान चलाया जा रहा है।
विधानसभा क्रमांक 04 में महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा द्रविड नगर जोन क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में जलकर 50 प्रतिशत छूट अभियान का शुभारम्भ तथा विधानसभा में सम्मिलित वार्डाे में पूर्ण हो चुके कार्याे का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य श्रीमती प्रिया डांगी, राकेश जैन, अभिषेक शर्मा, योगेश गेंदर, भरतसिंह रघुवंशी, श्रीमती हरप्रीत कौर लुथरा, कमलेश कालरा, श्रीमती कंचन गिदवानी, अन्य पार्षदगण, श्रीमती मीता रामबाबू राठौर, भरत पारख व बडी संख्या नागरिकगण उपस्थित थे। इस अवसर पर महापौर भार्गव व आयुक्त वर्मा द्वारा करदाताओं से जलकर की वन टाइम सेंटलमेंट के संबंध में चर्चा की गई। जलकरदाता द्वारा बकाया राशि का भुगतान करने पर वन टाइम सेंटलमेंट योजना उपरांत प्राप्त रसीद भी करदाता को सौंपी गई।
विधानसभा क्रमांक 02 में महापौर पुष्यमित्र भार्गव व विधायक रमेश मैन्दोला द्वारा राशि रूपये 57 लाख की लागत से जी प्लस 1 भवन में सुभाष नगर चौराहे पर निर्मित मां कनकेश्वरी संजीवनी क्लीनिक के लोकार्पण के साथ ही विधानसभा अंतर्गत सम्मिलित वार्डाे में पूर्ण हो चुके कार्याे का लोकार्पण किया गया। संजीवनी क्लीनिक में 208 प्रकार की दवाइयां निःशुल्क मिलेगी, साथ ही विभिन्न स्वास्थ्य संबंधित जांच विशेषज्ञ डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति में की जाएगी। इसके साथ ही पंडित दीनदयाल रसोई योजना के तहत मोबाइल रथ के माध्यम से बहुत ही कम दाम पर भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर सभापति मुन्नालाल यादव, महापौर परिषद सदस्य जीतू यादव, महापौर प्रतिनिधि भरत पारख, पार्षद श्रीमती ज्योति पंवार, श्रीमती पुजा पाटीदार, बालमुकुंद सोनी, श्रीमती मनीषा दुलारे, श्रीमती सोनाली परमार, श्रीमती संध्या जायसवाल, श्रीमती विनिता मौर्य व बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
विधानसभा क्रमांक 05 में महापौर पुष्यमित्र भार्गव व विधायक महेन्द्र हार्डिया द्वारा शहीद गौतम जैन उद्यान का लोकार्पण तथा विधानसभा अंतर्गत सम्मिलित वार्डाे में पूर्ण हो चुके कार्याे का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य राजेश उदावत, नंदकिशोर पहाडिया,पार्षद राजीव जैन, प्रणव मंडल, श्रीमती संगीता जोशी, श्रीमती मुद्रा शास्त्री, श्रीमती विजय लक्ष्मी गौहर, महेश बसवाल, मलखान सिंह कटारियां, श्रीमती सावित्री चौधरी व बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
विधानसभा क्रंमाक 03 में महापौर पुष्यमित्र भार्गव व विधायक गोलु शुक्ला द्वारा तीन इमली चौराहा वार्ड क्रमांक 64 में नवीन पुल-पुलिया तथा विधानसभा अंतर्गत सम्मिलित वार्डाे में पूर्ण हो चुके कार्याे का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, मनीष शर्मा मामा, महापौर प्रतिनिधि भरत पारख, पार्षद गजानंद गावडे, सुरेश टाकलकर, श्रीमती पंखुडी जैन डोसी, रूपाली पेढारकर, श्रीमती रूपा पांडे, मृदुल अग्रवाल व बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।