करीब 23 लाख नकद, सोने की तीन ईंटे और ऑनलाइन सट्टे में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक गजट सहित कुल 97 लाख का मशरूका बरामद।
सट्टा संचालक गिरफ्तार।
इंदौर : क्राइम ब्रांच इंदौर ने द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में विश्वकप क्रिकेट मैच पर संचालित किए जा रहे सट्टे के अड्डे पर दबिश देकर अब तक के सबसे बड़े ऑनलाइन सट्टे का पर्दाफाश किया। यहां ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका के मैच पर ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा था। सट्टेबाज को गिरफ्त में लिया गया है।
क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि द्वारकापुरी क्षेत्र के सुदामा नगर ई सेक्टर स्थित घर में पहली मंजिल पर विशाल मेहता द्वारा ऑनलाइन क्रिकेट मैच का अवैध रूप से सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना द्वारकापुरी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई। मकान में एक व्यक्ति मौजूद था जो लैपटॉप के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका के हाई वोल्टेज मैच का सट्टा संचालित कर रहा था। उसे पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम विशाल मेहता निवासी ई सेक्टर सुदामा नगर, इंदौर होना बताया।
नकदी व सोना सहित 97 लाख का मशरूका बरामद।
आरोपी के कब्जे से सोने की तीन ईंटे वजन 01 किलो 300 ग्राम(कीमत 75 लाख), 22 लाख 90 हजार रू नकद, 01 लैपटॉप, 09 मोबाइल सहित लाखों का हिसाब किताब लिखी डायरी (कुल मशरूका 97 लाख 90 हजार रू) बरामद कर किया गया। थाना द्वारकापुरी में आरोपी के विरुद्ध 66डी आईटी एक्ट एवं 3/4 गैंबलिंग एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।