इंदौर : विश्व छायांकन दिवस के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स वेलफेयर एसोसिएशन, इंदौर ने गांधी हाल परिसर में पौधारोपण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर पुष्यमित्र भार्गव थे। अध्यक्षता क्षेत्रीय पार्षद सुरेश टाकलकर ने की। विशेष अतिथि स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल थे।
इस दौरान अतिथियों ने गांधी हाल परिसर में बादाम के 15 बड़े पौधे रोपे। इस अवसर पर महापौर भार्गव ने कहा कि नगर निगम शहर में सौ से अधिक उद्यानों को जनसहयोग से विकसित करने जा रहा है, जिसमें जागरूक संस्थाएं और पर्यावरण प्रेमियों का सहयोग अपेक्षित है।ऐसे उद्यानों की सूची तैयार हो गई है।महापौर पुष्यमित्र ने फोटोग्राफर्स को विश्व छायांकन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि फोटोग्राफी क्षेत्र में नई तकनीक की वजह से बड़ी क्रान्ति आई है। बड़े से बड़े आयोजनों में फोटोग्राफर्स की भूमिका अब अहम रहने लगी है। मोबाइल कैमरों की वजह से भी हर नागरिक, सिटिजन फोटोग्राफर बन गया है। प्रारम्भ में एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जगवानी, सचिव धीरज वर्मा, उपाध्यक्ष सोनल गुप्ता एवं नितिन कुशवाह ने अतिथियों का स्वागत किया। आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
विश्व छायांकन दिवस पर गांधी हॉल परिसर में किया गया पौधारोपण
Last Updated: August 21, 2022 " 04:52 pm"
Facebook Comments