सुबह के 3 घंटे में ही हो गई थी 30 हजार सेल्फी।
इंदौर : मंगलवार को विश्व शौचालय दिवस पर महज 15 घंटे 40 मिनिट की अवधि में इंदौर शहर में 1 लाख लोगों ने सार्वजनिक शौचालय के साथ सेल्फी लेकर अपलोड कर दी। ये एक नवाचार होने के साथ ही अनूठा रिकॉर्ड भी है।
पिछले एक सप्ताह से निगम की ओर से शहर में यह अपील की जा रही थी कि विश्व शौचालय दिवस पर शहर भर में बनाए गए सुविधा घर के साथ सेल्फी लेकर नागरिक उसे निगम के ऑनलाइन सिस्टम पर अपलोड करें।
मंगलवार सुबह होटल मेरिएट के पास बनाए गए सुविधा घर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव, क्षेत्र के विधायक रमेश मेंदोला, निगम की स्वच्छता समिति के प्रभारी आश्विन शुक्ल, निगम आयुक्त शिवम वर्मा और स्वच्छता के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा पहुंचे। इस शौचालय पर महापौर भार्गव ने अपनी सेल्फी लेकर ऑनलाइन अपलोड की।कार्यक्रम में पहुंचे अन्य अतिथियों ने भी अपनी अपनी सेल्फी लेकर अपलोड की।इंदौर के लोगों में सेल्फी अपलोड करने को लेकर कितनी उत्सुकता थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की सुबह 5:30 बजे से लेकर 8:30 बजे तक 3 घंटे की अवधि में ही 30 हजार लोगों द्वारा अपनी सेल्फी को अपलोड कर दिया गया।
इस मौके पर महापौर ने कहा कि निगम की टीम लगातार सड़क पर निकलकर यह सुनिश्चित कर रही है कि सभी सुविधा घर समय पर खुलें और उनमें निर्धारित मानक के अनुसार सफाई की हो। इंदौर शहर में सभी सुविधा घरों में तीन डस्टबिन भी लगाई गई हैं।
निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर शहर के सभी सुविधा घरों को सजाया गया था। कलेक्टर आशीष सिंह ने दोपहर में वार्ड क्रमांक 63 में इंदिरा प्रतिमा के पास स्थित सुलभ शौचालय पर पहुंचकर वहां की सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने इस सुविधा घर पर अपनी सेल्फी लेकर उसे अपलोड किया। सेल्फी विथ शौचालय के निगम के अभियान को नागरिकों का जोरदार समर्थन मिला और शाम ढलते 01 लाख सेल्फी का टारगेट पूरा कर लिया गया।