श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में रजत(चांदी) के झुले में विराजेंगे प्रभु वेंकटेश, भगवती श्रीदेवी व भू देवी।
इंदौर : श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी श्री विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज के मंगलाशासन में 15 दिवसीय भव्य झूला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।झूला उत्सव दिनाँक 27 जुलाई से प्रारंभ होकर 12 अगस्त तक चलेगा। इस उत्सव में प्रतिदन चांदी से निर्मित रजत झूले में प्रभु वेंकटेश भगवती श्रीदेवी व भू देवी के साथ विराजमान होकर झूला झूलेंगे।
मीडिया प्रभारी पंकज तोतला में बताया कि प्रतिदिन प्रभु विशेष रूप से गरुड़, शेषनाग, मत्स्य, अश्वपर,मंगलगिरी,गज पर प्रभु के श्रीकृष्ण, द्वारकाधीश रंगनाथ, श्री शेषावतार,श्रीराम,वामन अवतार,सावरिया सेठ, दशावतार, राजाधिराज,व कई अन्य स्वरूप में भक्तो को दर्शन होंगे।
प्रभु वेंकटेश का झुला दर्शन सायंकाल 6 बजे से प्रारम्भ होगा । विशेष श्रृंगार दर्शन के साथ रात्रि 7 बजे से वेणुगोपाल संस्कृत पाठशाला के बच्चों द्वारा स्तोत्र पाठ का वाचन होगा। रात 8 बजे से प्रसिद्ध भजन गायको द्वारा भजनों की दिव्य प्रस्तुति के बाद प्रभु की झूले में विशेष आरती कर अर्चना की जाएगी। अंत में गोष्ठी प्रसाद का वितरण होगा।
अनेक भक्त प्रभु को रेशम की डोर से अपने हाथों से झूला झुलाकर अपनी मनोकामना पूरी करेंगे।।