वेतन का 30 फीसदी कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए देंगे सीएम शिवराज

  
Last Updated:  April 7, 2020 " 07:34 am"

इंदौर : “देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण असाधारण स्थिति बनी हुई है।अर्थव्यवस्था पर भी विपरीत असर हो रहा है।
इस समय जरूरत है कि संपूर्ण शक्ति और संसाधन कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने में लगाएं जाएं। गरीब भाई- बहनों के लिए भोजन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।”
ये बात कहते हुए सीएम शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें मिलने वाले वेतन का 30 फीसदी सालभर तक कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए देने का ऐलान किया है।

विधायक निधि भी देंगे।

सीएम शिवराज ने कहा कि विधायक निधि के लिए जो व्यवस्थाएं हैं उसे भी वे कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए मुहैया करवाएंगे।

मुख्यमंत्री सहायता कोष में दें मदद।

सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेश के लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने खर्चों में कटौती कर, पैसा बचाकर कोरोना संकट से जूझने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान करें।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *