दो बड़े और तीस छोटे पुल का निर्माण भी होगा।
कलेक्टर ने की एन.एच.ए.आई के कार्यों की समीक्षा।
इंदौर : कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचआई के अंतर्गत इंदौर जिले में चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी एस.के. सिंह, सलाहकार एस.एन रूपला, एडीएम रोशन राय, प्रोजेक्ट डायरेक्टर सोमेश बांझल, डीसीपी मनीष अग्रवाल, पुलिस के अन्य अधिकारी, समस्त एसडीएम, माइनिंग ऑफिसर आदि उपस्थित थे। बैठक में एनएचआई के तहत कार्यरत सभी कंसलटेंट एवं कांट्रेक्टर भी उपस्थित थे।
वेस्टर्न रिंग रोड में होंगे दो बड़े और तीस छोटे पुल।
बैठक में कलेक्टर द्वारा 6 लेन वेस्टर्न इंदौर रिंग रोड की भी समीक्षा की गई। बताया गया कि यह सड़क इंदौर और धार दोनों ज़िलों से होकर गुज़रेगी। इसका स्टार्टिंग पाइंट एनएच-52 में नेटेरेक्स के समीप होगा। क्षिप्रा नदी के निकट यह आकर मिलेगी। इस सड़क में दो बड़े पुल एवं तीस छोटे पुल बनाए जाएंगे वहीं तीन रेल ओवर ब्रिज का निर्माण भी प्रस्तावित है।
तेजाजी नगर से बलवाडा प्रोजेक्ट में बनेगी चार टनल।
समीक्षा के दौरान तेजाजी नगर से बलवाड़ा तक बन रही रोड़ में आने वाली बाधाओं के बारे विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में तेजाजी नगर से बलवाडा के तृतीय पैकेज में फ़ोर लेन कार्य की भी समीक्षा की गई। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर बांझल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की लंबाई लगभग 35 किलोमीटर है इसमें चार टनल बनाया जाना भी प्रस्तावित है। यह कार्य मेसर्स हाईवे इंजीनियरिंग कंसल्टेंट द्वारा किया जा रहा है। कार्य तेज़ी से चल रहा है। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने इस रोड के बीच में आने वाले मंदिर और मज़ार के संबंध में एसडीएम महू को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
बायपास पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों की भी समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बायपास पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्यों की भी समीक्षा की। आने वाले समय में जहाँ ओवरब्रिज बना रहे हैं वहाँ ट्रैफ़िक डायवर्जन के संबंध में भी बैठक में चर्चा की गई। कलेक्टर ने एनएचएआई राजस्व विभाग एवं ट्रैफ़िक पुलिस के अधिकारियों से कहा कि वे मौक़े पर जाकर देखें कि ट्रैफ़िक कहाँ से डायवर्ट किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि डायवर्शन इस तरह किया जाए,जिससे नागरिकों और विद्यालयों इत्यादि को असुविधा न हो। कलेक्टर ने बताया कि डायवर्शन के पूर्व एक सप्ताह का ड्राई रन भी कर लिया जाए। सभी संबंधित सक्षम अधिकारी, भू-अर्जन एवं एसडीएम को निर्देशित किया गया कि जो भी समस्याएं इस निर्माण कार्य में आ रही हैं, उन्हें आठ दिवस के अंतर्गत हल किया जाए। उन्होंने डीसीपी, एसडीएम और सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी स्थल पर जाकर निरीक्षण करें।
बैठक में इंदौर की सबसे महत्वकांक्षी परियोजना वेस्टर्न बायपास के लिए भू-अर्जन कार्य को गति देने की भी समीक्षा की गई। एसडीएम देपालपुर, एसडीएम हातोद एवं एसडीएम सांवेर को निर्देशित किया गया कि भू-अर्जन की कार्रवाई को शीघ्र प्रारंभ करें, जिससे कि इस महत्वपूर्ण परियोजना को इस वित्तीय वर्ष में प्रारंभ कराया जा सके।
बैठक में निर्देश दिए गए कि फरवरी तक एनएच के सभी प्रकरणों का निराकरण किया जाए। बिचौली हप्सी अनुभाग के अंतर्गत आने वाले अतिक्रमण का 8 दिवस में निराकण किया जाए। माइनिंग विभाग को तहसील सांवेर, बिचौली हप्सी, महू से प्राप्त होने वाली एनओसी एक दिवस में प्रदान करने के निर्देश भी दिए। एमपीईबी को मार्ग में आने वाले ट्रांसफार्मर एवं अन्य लाइनों के स्टीमेंट शीघ्र एनएचएआई को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए एसडीएम राऊ को क्षेत्र अंतर्गत आने वाले आपसी सहमति के प्रकरणों को शीघ्र निराकरण हेतु कहा गया।
बेस्टप्राइज से एमआर 10 तक ट्रैफिक प्लान एवं ट्रायलस की व्यवस्था जनता के हित में ध्यान रखकर प्लान बनाने एवं समांतरण सड़क द्वारा ट्रैफिक समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश भी दिए गए।