इंदौर: आगामी 21- 22 सितंबर को अखिल भारतीय वैश्य परिचय सम्मेलन का आयोजन पश्चिमी रिंग रोड स्थित एक गार्डन में किया जा रहा है। परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर वैश्य समाज के 17 घटकों के पदाधिकारी और प्रतिनिधियों की बैठक आहूत की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि देश के 200 शहरों में परिचय सम्मेलन के प्रविष्टि पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। सोशल मीडिया सहित हर प्लेटफार्म का उपयोग परिचय सम्मेलन के प्रचार – प्रसार के लिए किया जाएगा। इस बार 10 हजार प्रविष्ठियां जुटाने का लक्ष्य भी बैठक में तय किया गया।
Facebook Comments