इंदौर : वैष्णव बैरागी समाज चतु: संप्रदाय मध्य प्रदेश द्वारा रविवार 26 दिसंबर को जाल सभागृह परिसर में अखिल भारतीय स्तर पर युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। वैष्णव बैरागी समाज के प्रदेश अध्यक्ष महेश बैरागी और वरिष्ठ संरक्षक गोपाल पुजारी ने बताया कि इस आयोजन में मध्य प्रदेश ही नहीं पूरे भारतवर्ष से आए बालक बालिकाओं और समाज बंधुओं ने भाग लिया। दूरस्थ स्थानों पर रहने वाले समाज बंधु एक दूसरे से परिचित हो, इसके साथ ही समाज में फिजूल खर्ची पर रोक लगे, सामूहिक रूप से विभिन्न आयोजनों में ऐसे सार्थक विचार समाज के वरिष्ठ जन एवं युवाओं ने साझा किए।मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर पीठाधीश्वर योगीराज रामेश्वर महाराज, राष्ट्रीय संत आचार्य श्री नमन वैष्णव, विधानसभा इंदौर क्रमांक 3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय उपस्थित रहे। अतिथि स्वागत पंकज साधू, आचार्य राजकुमार, रवि बैरागी, अरुण बैरागी, आनंद बैरागी, केशव बैरागी, नितिन वैष्णव, निखिल बैरागी, संदीप महंत आदि ने किया।
आचार्य श्री गोपाल पुजारी ने समाज में फैली कुरीतियां एवं समाज हित में जो कदम उठाए जाते हैं उन पर प्रकाश डाला। आभार दीपक त्यागी प्रदेश महासचिव भोपाल ने माना।
वैष्णव बैरागी समाज के परिचय सम्मेलन में देशभर से आए युवक- युवतियों ने की योग्य जीवनसाथी की तलाश
Last Updated: December 27, 2021 " 05:03 pm"
Facebook Comments