शकरखेड़ी स्थित जमीन पर बनेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
Last Updated: December 20, 2024 " 04:45 pm"
महापौर भार्गव ने किया संबंधित जमींन का निरीक्षण।
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार को शकर खेड़ी स्थित 75 एकड़ जमीन का निरीक्षण किया।महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निरीक्षण के दौरान कहा कि इस 75 एकड़ जमीन पर सुप्रीम कोर्ट ने नगर निगम का कब्जा मानते हुए कहा है कि जिस भी आवश्यकता के लिए यह जमीन अधिग्रहित की थी वो नगर निगम के अधिग्रहण में ही रहेगी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि आज हमने इसका दौरा किया है और भविष्य के इंदौर के लिए यह सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान बनाने की जो हमारी योजना थी,हम उसको आगे बढ़ाएंगे ।नमामि गंगे के या अन्य जो सिंहस्थ की दृष्टि से एसटीपी बनने हैं उसकी योजना हम लोग यहाँ शुरू करेंगे।जो अन्य जगह बचेगी उसमें वर्कशॉप और बाकी काम शुरू करेंगे।
इस अवसर पर निगम आयुक्त शिवम् वर्मा, एम आई सी सदस्य अभिषेक शर्मा,राजेंद्र राठौर सहित निगम के आला अधिकारी उपस्थित रहे।