इंदौर : अवैध शराब की तस्करी करने वाले 03 आरोपी पुलिस थाना तेजाजीनगर की गिरफ्त में आए हैं। शराब तस्करों के कब्जे से एक लोडिंग बोलेरो पिकअप वाहन व 80 पेटी देशी शराब मसाला कुल कीमत 10 लाख 40 हजार रुपये जब्त की गई।
पकड़े गए आरोपियों के नाम कपिल पिता भवंरसिंह चौहान उम्र 35 साल निवासी गोविन्द नगर खारचा थाना बाणगंगा इंदौर , राहुल पिता परसराम चौहान उम्र 31 साल निवासी गाडी अड्डा जूनी इंदौर थाना रावजीबाजार व जीतू उर्फ जितेन्द्र भाटी पिता कैलाश चन्द्र उम्र 29 साल निवासी शिवकंठ नगर थाना बाणगंगा इंदौर बताए गए हैं। उनके विरुध्द थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्रमांक 629/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
Facebook Comments